2000 रुपये के नोट आखिर क्यों बदं करने पडे? क्या है सरकार का फैसला

 2016 में नोटबंदी के बाद जारी किया गया ₹2000 का नोट आखिर क्यों बंद करना पड़ा

₹2000 के नोट को लेकर एक आरबीआई के द्वारा न्यू खबर सामने आई है ₹2000 के नोट को चलन से वापस रिकवर करने लगी है सरकार आखिर सरकार ने ₹2000 के नोट छापने क्यों बंद कर दिए

₹2000 के नोट और लेकर काफी समय से चली आ रही आशंकाएं आखिर सच साबित होती दिखाई दे रहे हैं

आरबीआई बैंक ने अन्य बैंकों को नोटिस जारी किया है तत्काल 2000 Rupee Not Band नोट को लेन-देन बंद किया जाए

2000 रुपये का नोट बंद

₹2000 के नोट बंद हो गए हैं क्या

आरबीआई के निर्णय अनुसार हालांकि अभी ऐसा नहीं कहा जा सकता कि ₹2000 के नोट की नोटबंदी हो गई है आरबीआई का निर्देश है 30 सितंबर तक यह नोट चलन में रहेंगे 30 सितंबर से पहले पहले जिसके भी पास ₹2000 का नोट है बैंक से जाकर एक्सचेंज करा सकते हैं 30 सितंबर तक ₹2000 के नोट भारतीय मुद्रा के रूप में एक्टिव रहेंगे  जनता के लिए 30 सितंबर तक का काफी टाइम है अगर किसी के भी पास में ₹2000 का नोट है उससे आप ₹2000 के नोट को 30 सितंबर तक अपने बैंक से जाकर चेंज करा सकते हैं 30 सितंबर तक ₹2000 का नोट एक इंडियन करेंसी के रूप में कार्य रहेगा

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉 Click here
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👉 Click here

₹2000 के नोट आखरी बार कब छपे थे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि 2018-19 में ही ₹2000 का नोट छापने बंद कर दिया गया

₹2000 के नोट को लेकर आरबीआई ने जो बातें बताई हैं वह इस प्रकार है

▪️ आरबीआई के निर्देशानुसार ₹2000 के नोट 2017 में छापे गए थे 89%

▪️  31 मार्च 2023 तक ₹2000 के नोट की वैल्यू 3.62 करोड लाख रुपये थी

▪️ 3.62 लाख करोड रुपए में से 10.8% नोट ही इस समय चलन में है

₹ 2000 ka not band kiyo hia

₹2000 के नोट को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने क्या जवाब दिया था

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  मार्च 2023 में संसद भवन में कहा था  आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 2019-2020 के मुताबिक ₹2000 के नोट की मांग अन्य बैंकों के द्वारा रखी गई है    इससे पहले दिसंबर 2021 में सदन में सरकार ने बताया था ₹2000 के नोट की रे प्रिंटिंग प्रेस डिमांड कम की गई है इसी की वजह से ₹2000 के नोट में कमी की गई है

Leave a Comment

YouTube20