UPI से अब ATM पर कैश विड्रा कर सकेंगे एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी एटीएम पर QR कोड स्कैन करने से निकल जाएगा पैसा जाने इसका पूरा प्रोसेस

 UPI से अब ATM पर कैश विड्रा कर सकेंगे एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी एटीएम पर QR कोड स्कैन करने से निकल जाएगा पैसा जाने इसका पूरा प्रोसेस

UPI ATM Cash ATM

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई से अब कैसे भी विड्रा किया जा सकेगा मुंबई में चल रहे हैं ग्लोबल फिनटेक फर्स्ट में यूपीआई एटीएम दिखाया गया है इस एटीएम के इस्तेमाल के लिए कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती बस QR कोड स्कैन करने से पैसा निकल जाता है इस एटीएम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने डेवलप किया है

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े 👉  Click here

हमारे whatsapp grup जुड़े 👉 Click here

यहां हम इस एटीएम से जुड़े 7 जरूरी सवालों के जवाब देंगे

Tabel of content


1⃣ यूपीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते हैं

2⃣ क्या सभी UPI App इस ATM पर काम करेंगे

3⃣ अभी कहां-कहां यूपीआई एटीएम सर्विस उपलब्ध है

4⃣ यूपीआई एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकाला          जा सकता है

5⃣ एटीएम में पैसा अटक गया तो कैसे मिलेगा

6⃣ अभी पैसे कितने तरीके से निकल जा सकते हैं

7⃣ कुछ लोगों के सवाल हैं अभी भी तो कार्ड बगैर पैसा              निकाल सकते हैं





1⃣ यूपीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते हैं

✅  एटीएम मशीन पर यूपीआई कॉर्डलेस कैसे ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

✅  500,1000,2000, 5000, अमाउंट आपको सेलेक्ट कर लेना है

✅ एटीएम मशीन की डिस्प्ले पर आपको एक QR code कोड दिखाई देगा

✅  अपने मोबाइल फोन में यूपीआई एप के माध्यम से QR code  को स्कैन करेंगे

✅ अपने यूपीआई एप का यूपीआई पिन दर्ज करेंगे

✅ एटीएम मशीन से कैसे बाहर आ जाएगा

UPI ATM Cash transfer

2⃣ क्या सभी UPI App इस ATM पर काम करेंगे

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने UPi  डेवलप किया है इसलिए जो भी app यूपीआई सर्विस प्रोवाइड करते हैं उन्हें अप का इस्तेमाल कर सकते हैं  नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने जो भी app डेवलप किए हैं सिर्फ उन्हें app का इस्तेमाल कर सकते हैं  यूपीआई एटीएम पर पैसा निकालने के लिए 

3⃣ अभी कहां-कहां यूपीआई एटीएम सर्विस उपलब्ध है

अभी यूपीआई एटीएम को मुंबई में चल रहे हैं ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दिखाया गया है धीरे-धीरे इन मशीनों को देशभर में लगाया जाएगा हालांकि यह कब तक होगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है

4⃣ यूपीआई एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकाला जा सकता है

यूपीआई एटीएम से एक बार में ₹10000 तक निकल सकते हैं यूपीआई एप का उपयोग करके के  अलग-अलग खातों से कैसे निकाला जा सकता है अलग-अलग बैंक के कार्ड को अपने साथ रखने की कोई जरूरत नहीं होगी

5⃣ एटीएम में पैसा अटक गया तो कैसे मिलेगा

जिस तरीके से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने पर कैश अटकने पर कार्यवाही की जा सकती है से इस तरीके से बैंक में आप यूपीआई एटीएम कार्यवाही भी कर सकते हैं आपका अटका हुआ पैसा वापस कर दिया जाएगा

6⃣  अभी पैसे कितने तरीके से निकल जा सकते हैं

अभी आप कइ तरीके से पैसे निकाल सकते हैं डेबिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड से या फिर बैंक में जाकर आप कैश कर सकते हैं और यहां पर कुछ बैंक एटीएम पर कार्ड लेस  की सुविधा भी देते हैं लेकिन इसके लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग सेवा होना चाहिए

7⃣ कुछ लोगों के सवाल हैं अभी भी तो कार्ड बगैर पैसा निकाल सकते हैं

कॉर्डलेस कैसे विड्रा मोबाइल और ओटीपी पर आधारित है जबकि यूपीआई एटीएम पर आपको केवल QR कोड स्कैन करना होगा फिर UPI Pin डालना होगा और तुरंत आपका है कैसे विड्रा हो जाएगा

क्यूआर कोड को स्मार्टफोन की बिना स्कैन नहीं किया जा सकता जिन लोगों के पास में स्मार्टफोन नहीं है वह इस सर्विस का  इस्तेमाल नहीं कर सकते वह फिर एटीएम कार्ड विड्रा ही कर पाएंगे  या फिर बैंक में जाकर अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं

UPI ATM Scan QR code

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं जापान की एक कंपनी हिताची ने भी ऐसा ही एक एटीएम लॉन्च किया है यह देश का पहला वाइट लेवल यूपीआई एटीएम है देश भर में हिताची के 3000 से ज्यादा लोकेशन पर एटीएम है एटीएम मशीन है जिनकी ऑपरेशन मैनेजमेंट और ऑपरेशन की जिम्मेदारी किसी नॉन बैंकिंग सर्विस प्राइवेट के पास होती है उसे वाला कहा जाता है

पिछले साल आरबीआई ने जारी किया था एक नया नियम

पिछले साल 19  मई को रिजर्व बैंक आफ इंडिया आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर यूपीआई के जरिए कैसे विड्रा की सुविधा देने की जानकारी दी थी सर्कुलर में आरबीआई ने कहा था कि सभी बैंक एटीएम नेटवर्क और वाइट लेवल एटीएम ऑपरेशन अपने एटीएम पर इंटर ऑपरेबल कलेक्ट्स कॉर्डलेस कैसे विड्रा की सुविधा उपलब्ध कराऐ

अगस्त महीने में यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगस्त 2030 में यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या बढ़कर 1024 करोड़ हो गई है वही अगस्त में टोटल ट्रांजैक्शन की वैल्यू यानी लेनदेन की राशि 15 पॉइंट 18 लाख करोड रुपए से ज्यादा रही अगस्त 2022 में यूपीआई से टोटल 658 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए थे इस साल जुलाई में यूपीआई के जरिए टोटल ट्रांजेक्शन 996 करोड़ हो चुके हैं

अगर आपको यूपीआई फाइनेंस लोन बैंकिंग सर्विस आदि सभी से इनफॉरमेशन अच्छी लगी हो तो आप हमारे वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं सभी यूपीआई बैंकिंग सर्विस फाइनेंस सर्विस रिलेटेड सभी इनफॉरमेशन देख सकते हैं अन्यथा फिर आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं आते ड्यूड फाइनेंशियल सपोर्ट टुडे

यूपीआई कॉर्डलेस सर्विस

यूपीआई ATM ट्रांजैक्शन

यूपीआई एटीएम कार्डलेस  सेवा

Leave a Comment

YouTube20