Babu Safe Loan App

Share with friends

आज के इस लेख में Babu Safe Loan App के बारे में जानेंगे? अगर आप Babu Safe Loan App से लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि दोस्तों आज के टाइम में मार्केट में काफ़ी Fake Loan App है, लोन आवेदन करते समय आपको लोन एप के बारे में जानना आवश्यक है, Babu Safe Loan App से लोन कैसे लें, Babu Safe Loan App Real Or Fake, इस लेख में आप सभी डिटेल को आसानी से समझ पाएंगे

Babu Safe Loan App

Babu Safe Loan क्या है

Babu Safe Loan App एक लोन प्लेटफार्म हैं RBI registered NBFC Partner (Shri Adhithi Finance Private Limited) के द्वारा लोन प्रदान करने का दावा करता है Babu Safe Loan App 7 दिन के लिए लोन देने वाला ऐप है, यह केवल पैन कार्ड, आधार कार्ड, की मदद से ₹5000 से ₹80000 तक लोन देने का करता है, लेकिन कुछ यूजर्स की शिकायत और लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के पश्चात हमें पता चलता है बाबू सेफ केवल ₹2500 का लोन 8 दिन के लिए प्रदान करता है जिसमें से आपके बैंक खाते में 1360 रुपए मिलेंगे भुगतान ₹2520 का करना होगा

Babu Safe Loan apply

Note:- हालांकि Babu Safe Loan App गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है यह आरबीआई से पंजीकृत नहीं होने का संकेत है

Babu Safe Loan App सामान्य शिकायतें

  • उच्च ब्याज दरें और छिपे हुए शुल्क: सबसे ज्यादा शिकायत है लोन एप की कुल लागत ( ब्याज और शुल्क ) प्रस्ताव में प्राप्त राशि की तुलना में बहुत अधिक है,कुछ उपयोगकर्ताओं का यह भी कहना है Babu Safe Loan App केवल प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर के जाल में फ़साने का काम करता है
  • धमकी भरे कॉल करना और आक्रामक वसूली करना: कुछ उपयोगकर्ताओं का कहना है बाबू सेफ लोन एप 8 दिन में भुगतान नहीं करने पर धमकी भरे कॉल करता है आपके मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में जो भी कांटेक्ट नंबर है सभी नंबर पर कॉल कर कर आक्रामक वसूली का काम करता है
  • कम लोन राशि और लोन अवधि: Babu Safe Loan App पहली बार में केवल ₹2500 का लोन 8 दिन के लिए प्रदान करता है जिसमें से आपके बैंक खाते में मात्र 1360 रुपए मिलेंगे भुगतान 8 दिन के बाद में 2520 रुपए का करना होगा

Cash Me Loan इसे भी देखें

उदाहरण के लिए

  • लोन राशि: ₹2500
  • लोन अवधि: 8 दिन
  • प्रोसेसिंग शुल्क: ₹1140
  • ब्याज राशि: ₹20
  • बैंक वितरण राशि: ₹1360
  • कुल भुगतान राशि: ₹2520

Babu Safe Loan App download

लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य

  • पारदर्शिता और प्राथमिकता: ऐसे लोन एप का चयन करें जो पारदर्शी विवरण प्रदान करते हो तथा ग्राहक को सहायता के लिए स्पष्ट संपर्क जानकारी भी प्रदान करते हो
  • अनुमतियों के प्रति सचेत रहें: ऐसे लोन एप से सावधान रहे जो अत्यधिक अनुमतियों की मांग करते हो जैसे कि आपके संपर्क या गैलरी तक पहुंचाने का अनुरोध करते हो क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है
  • वैधता सत्यापित करें: सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि लोन एप आरबीआई के साथ पंजीकृत है या नहीं
  • बारीक अक्षरों को ध्यान से पढ़ें: लोन प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले सभी नियमों शर्तों ब्याज दर और शुल्क की सावधानी पूर्वक समीक्षा करें
  • लोन एप की तुलना करें: लोन प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले के लोन एप के बीच अपनी वित्तीय स्थिति के लिए सबसे अच्छे लोन एप को स्वीकार करें

Boost Loan App इसे भी देखें

Babu Safe Loan App Real Or Fake

जैसा कि हम जानते हैं Babu Safe Loan App भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा पंजीकृत नहीं है, हालांकि Babu Safe Loan App अपने आप को RBI registered NBFC Partner (Shri Adhithi Finance Private Limited) के द्वारा लोन देने का दावा करता है, लेकिन आरबीआई की लिस्ट में हमें कहीं पर भी यह उल्लेख नहीं मिलता है Babu Safe Loan App गूगल प्ले स्टोर पर भी नहीं है कुछ कमेंट और रिव्यू से हमें पता चलता है बाबू सेफ लोन एप आपके सिबिल स्कोर की जांच किए बिन ₹2500 का लोन प्रदान करेगा जबकि कोई भी आरबीआई से पंजीकृत लोन एप ऐसा नहीं करता है सिबिल स्कोर की जांच के बिना कोई भी लोन एप्लीकेशन लोन प्रदान नहीं करता है Babu Safe Loan App के अंदर ऐसे काफी संकेत है जो इसे Fake Loan App साबित करते हैं

Note:- यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है हमेशा आरबीआई से पंजीकृत लोन एप से ही लोन अप्लाई करें

FAQ

Babu Safe Loan App डाउनलोड कैसे करें

Babu Safe Loan App डाउनलोड करने के लिए https://gobabusafeloan.asia/ वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

क्या Babu Safe Loan App आरबीआई से पंजीकृत है

Babu Safe Loan App अपने आप को RBI registered NBFC Partner (Shri Adhithi Finance Private Limited) के द्वारा लोन देने का दावा करता है, लेकिन आरबीआई की लिस्ट में हमें कहीं पर भी यह उल्लेख नहीं मिलता है

क्या Babu Safe Loan App सुरक्षित है

जैसा कि हमने इस लेख में जाना है बाबू सेफ लोन एप गूगल प्ले स्टोर पर ना होना आरबीआई से पंजीकृत ना होना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है

Babu Safe Loan App भुगतान नहीं किया तो क्या होगा

समय पर भुगतान ने करने पर धमकी भरे कॉल करना, आक्रामक वसूली करना, आपके पर्सनल डाटा के लिए हानिकारक हो सकता है

 

 

Leave a Comment