अगर आपको पैसे की जरूरत है लेकिन CIBIL Score या income proof नहीं है तो अब चिंता की कोई बात नहीं आज digital India के दौर में without cibil fast approval loan app एक ऐसा विकल्प बनकर उभरा है जो आपकी तात्कालिकता जरूरत को बिना किसी झंझट के पूरा कर सकता है अच्छी बात यह है आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ? इस पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरे ब्लॉग को पढ़िए
Cibil Score क्या होता है और क्यों जरूरी है
Cibil (credit information buro india limited) एक संस्था है जो आपके द्वारा लिए गए लोन या क्रेडिट कार्ड के रीपेमेंट हिस्ट्री को ट्रैक करती है इस हिसाब से आपको एक score मिलता है जो 300 से 900 के बीच होता है इसे सिबिल स्कोर कहते हैं
ज्यादातर बैंक लोन के लिए कम से कम 700 का cibil score मांगते हैं
लेकिन आज के टाइम में काफी best loan apps ऐसे भी है जो without cibil score fast approval के आपको instant loan प्रदान करते हैं
किन लोगों के लिए है यह सुविधा
- जिनका cibil score low है
- जिनके पास income proof नहीं है
- Students या housewife
- Self employed individuals
- जिसको emergency loan चाहिए
SalaryOnTime Loan इसे भी देखें
Top 5 best loan apps without Cibil Score
truebalance
- ₹1,000 से ₹2,00,000 तक का लोन
- 3 से 15 महीने की flexible EMI
- सिर्फ aadhaar और pan card से अप्लाई करें
Money view loan app
- ₹5,000 से ₹5,00,000 तक का लोन
- Minimum documents
- Instant bank transfar
nira loan app
- ₹10,000 से 1 लाख तक का instant loan
- Zero cibil requirement
- बैसिक डिटेल जानकारी भरें Fast Approval Loan मिलेगा
Smartcoin(Olvy Loan App)
- ₹4,000 से 2,00,000 तक पर्सनल लोन
- Self – employed और students के लिए बढ़िया विकल्प है
- Fast approval & Loan disbursement
Fibe loan app
- Loan amount ₹10,000 से ₹5 लाख तक
- No collateral needed
- Salary slip की जरूरत नहीं
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन loan apply process)
- google play store से app डाउनलोड करें
- Register करें और mobile number verify करें
- kyc documents अपलोड करें (aadhaar, pan)
- loan amount और repayment tenure चुनें
- app आपके प्रोफाइल वेरीफाई करेगा और कुछ ही मिनट में लोन बैंक खाते में भेज दिया जाएगा
eligibility criteria:
- आपकी उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- Valid aadhaar और pan card होना चाहिए
- India citizen होना जरूरी है
- Active bank account होना चाहिए
लोन लेने के फायदे (benefits of without cibil loan)
- Instant approval in 5 minutes
- Zero paperwork और no collateral
- Direct tranafar to bank account
- EMI Option के साथ flexible repayment
- No salary slip required
किन बातों का रखें ध्यान
- EMI टाइम पर भरे ताकि किसी भी Loan App के माध्यम से भविष्य में कभी भी loan लेने में परेशानी ना हो
- Over- borrowing से बचे सिर्फ उतना ही लोन ले जितनी जरूरत हो
- Fake Loan App से बचें केवल google play store पर verified Apps यह डाउनलोड करें
- Loan के terms & conditions ध्यान से पढ़ें
नोट:- कई बार ऐसा होता है बिना सोचे समझे लोन एप के बारे में बिना जानकारी के लोन आवेदन कर देते हैं – ऐसे में काफी नुकसानदायक होता है फर्जी Loan App से लोन ना ले? अच्छे से जानकारी लेने के बाद RBI Approved लोन app पर आवेदन करें
निष्कर्ष ( conclusion)
loan लेने के लिए ना तो बैंक की लंबी लाइन है ना ही ज्यादा डॉक्यूमेंट की झंझट अगर आपका cibil score low है या income proof नहीं है तब भी आप no cibil fast approval loan apps के जरिए आसानी से 50,000 से 2 लाख तक का instant personal loan ले सकते हैं यह सुविधा उन लोगों के लिए एक खास तौर से फायदेमंद है जिन्हें emergency मैं पैसों की जरूरत होती है लेकिन बैंक से लोन नहीं मिल पाता है
नोट:- यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से लोन देने या दिलाने का दावा नहीं करती है अपनी समझदारी से लोन आवेदन करें