Kosh Group Loan Details In Hindi: kosh group loan लोन कैसे ले

दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानेंगे Kosh Group Loan के बारे में अगर आप कई फ्रेंड्स मिलकर ग्रुप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो kosh loan app आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है kosh loan app पर आप घर बैठे ₹200000 तक का ग्रुप लोन ले सकते हैं लेकिन यह लोन आपको ग्रुप में मिलेगा कम से कम 3 मेंबर और ज्यादा से आप कितने भी हो ₹200000 तक के ग्रुप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कोष app सिर्फ ग्रुप लोन प्रदान करता है पर्सनल लोन यहां पर नहीं मिलेगा इस लोन को आप ग्रुप में मिलकर ही ले सकते हैं अगर आपको काम डॉक्यूमेंट पर ऑनलाइन घर बैठे लोन की जरूरत है तो kosh लोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है इस आर्टिकल में Kosh Group Loan Details जानेंगे kosh loan app से लोन लेना चाहते हैं लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस जानेंगे कैसे अप्लाई करना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना होगा सभी जानकारी को जानने के बाद में ही लोन के लिए आवेदन करेंगे

Kosh group Loan details

Kosh Group Loan क्या है

दोस्तों kosh ग्रुप लोन एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म है जहां आपको ग्रुप लोन मिलता है अगर आपको अचानक से पैसे की जरूरत होती है आप 3 मेंबर मिलकर एक ग्रुप लोन ले सकते हैं इस ऐप की मदद से और केवाईसी करके तुरंत ₹200000 तक का लोन 12 महीने तक के लिए ले सकते हैं कोष ग्रुप लोन का मकसद उन छोटे व्यवसायकारी और छोटे दुकानदारों के लिए लोन प्रदान करना है जिनकी पहुंच ज्यादा नहीं है ग्रामीण क्षेत्र में कोष एप्लीकेशन लोन सेवा प्रदान कर रहा है

Kosh group Loan के बारे में ज़रूरी बातें

  • यह ग्रुप लोन है इसलिए एक साथ आप कई लोग ग्रुप बनाकर लोन ले सकते हैं
  • यहां 24 से 48 घंटे के भीतर लोन तुरंत मिल जाता है
  • अगर आपके पास इनकम सोर्स है तो आपके यहां लोन मिल जाएगा
  • 20000 से 2 लाख तक पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा
  • सिर्फ केवाईसी करके घर बैठे फोन से लोन लिया जा सकता है
  • तीन से ज्यादा लोग ग्रुप बनाकर लोन ले सकते हैं
  • काम डॉक्यूमेंट पर लोन आसानी से मिल जाता है
  • कोर्स लोन एप ऑनलाइन है डिजिटल है घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से लोन ले सकते हैं

Kredito24 लोन कैसे ले – इसे भी पढ़े 

Kosh Group Loan eligibility क्या है

  1. आप भारतीय नागरिक होनी चाहिए
  2. उमर 20 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए
  3. सिबिल ठीक होना चाहिए
  4. ग्रुप बनाकर लोन ले सकते हैं
  5. सेविंग अकाउंट के साथ इंट्रस्ट बैंकिंग चाहिए
  6. आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  7. आवेदक के लिए फोन के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

Kosh group Loan दस्तावेज

आईडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड आधार कार्ड

एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड राशन कार्ड बिजली का बिल आदि

इनकम प्रूफ बैंक स्टेटमेंट सैलरी स्लिप

कोष ग्रुप लोन पर ब्याज दर

दोस्तों कोष ग्रुप लोन का ब्याज आपको 20% से लेकर 36% तक सालाना लग सकता है इस संस्था के अनुसार आपको यह ब्याज काम हो सकता है आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आपके लेन-देन पर डिपेंड करेगा

कोष ग्रुप लोन प्रोसेसिंग फीस एंड चार्जेस

  • प्रोसेसिंग फीस की अगर बात करें तो 2%
  • और ज्यादा से ज्यादा ₹2000 लग सकता है
  • 2% पूरे लोन का पेनल्टी देना होगा अगर आप अपना ईएमआई समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो
  • GST सभी चार्ज के ऊपर 18% का जीएसटी शुल्क भी लगेगा

INSTA NOVA LOAN

 

कोष ग्रुप लोन कैसे ले

  1. सबसे पहले आपको एक ग्रुप बनाना होगा क्योंकि कोष लोन एप आपको ग्रुप लोन ही देगा इस ग्रुप में काम से कम तीन मेंबर्स और ज्यादा आप कितने भी हो सकते हैं
  2. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में कोष लोन एप को डाउनलोड करेंगे
  3. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करेंगे
  4. अब आपको अप में ग्रुप बनाना है इसमें तीन या अधिक लोग जोड़ सकते हैं
  5. अपने बारे में पूरी जानकारी देंगे
  6. केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करेंगे यह डिटेल्स आप तीनों लोगों को अलग-अलग जो भी ग्रुप में मेंबर्स हैं अलग-अलग जानकारी और डॉक्यूमेंट सबमिट करना है
  7. वीडियो केवाईसी के लिए एक छोटा सा वीडियो बनाएं जिसमें आप अपने बारे में और लोन की लेने वाले बाकी सदस्यों के बारे में बताएं
  8. अपना बैंक डिटेल डालें
  9. लोन देने वाली बाकी सदस्यों को भी कहें उनके मोबाइल नंबर पर आए हुए लिंक से केवाईसी पूरी करें और अपने सभी दस्तावेज को अपलोड करें
  10. जैसे ही सभी प्रक्रिया पूरी हो जाती है कुछ ही घंटे में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा
  11. अब आपके दिए गए लोन अमाउंट की डिटेल्स के साथ सभी लोग का लोन खाते में मिल जाएगा

कोष ग्रुप लोन एप रिव्यू

दोस्तों मैं इस लोन एप के प्ले स्टोर पर मौजूद सभी रिव्यू पड़े हैं जिसमें मुझे ज्यादा से ज्यादा अच्छे रिव्यू दिखाई दिए उसे नेगेटिव रिव्यू भी थे लेकिन सभी लोन लेने से पहले भुगतान का कोई जिक्र नहीं मिला

आपको बताना चाहूंगा कोष ग्रुप लोन हाल ही में आया है जिसके बारे में ज्यादा प्रेडिक्शन नहीं है इसलिए कुछ बिंदु है जो मेरे हिसाब से आपको ध्यान रखना चाहिए

  • लोन से पहले कोई भी भुगतान न करें
  • लोन लेते समय ब्याज और बाकी फीस को भी जरूर देखें कहीं आपको ज्यादा पैसे तो नहीं देने पड़ रहे हैं
  • अपना ईएमआई भी समय पर जरूर चुकाना क्योंकि ऐसा नहीं करने पर आपका सिबिल खराब हो जाएगा
  • जितना हो सके कम लोन ले जितना जरूरत है उससे ज्यादा लोन ना ले
  • उन्हीं लोगों के साथ में ग्रुप बनाएं जो समय पर भुगतान कर सके
  • कोष  एप्लीकेशन पर सिर्फ आप ग्रुप लोन ले सकते हैं यहां पर आपको पर्सनल लोन नहीं मिलेगा

निष्कर्ष

आज हमने जाना कोष ग्रुप लोन एप के बारे में जो आपको 2 लाख तक के लोन घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से देता है अगर आप यह लोन लेना चाहते हैं तो आपको एक ग्रुप बनाना होगा जिसमें कम से कम तीन मेंबर होंगे उसे ज्यादा भी हो सकते हैं लेकिन कम से कम तीन मेंबर होने अनिवार्य हैं

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको कोष ग्रुप लोन की जानकारी दी है हालांकि यह जानकारी बाद में अपडेट की जा सकती है कोष लोन कंपनी इस जानकारी को कभी भी अपडेट कर सकते हैं ज्यादा जानकारी पाने के लिए आपको एप्लीकेशन की ऑफिशल वेबसाइट या फिर उनके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं अच्छे से समझने के बाद में ही लोन के लिए आवेदन करें

 

Leave a Comment

YouTube20