दोस्तों इस पोस्ट में jupiter bank account के बारे में जानेंगे अगर आपने भी जुपिटर बैंक में अपना बैंक खाता खोला हुआ है और आप जुपिटर बैंक खाते को बंद करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे जुपिटर बैंक खाते को बंद करने का पूरा प्रोसेस जानेंगे दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कुछ लोग मल्टीप्ल बैंक में अलग-अलग बैंक में अपना खाता खोल लेते हैं ज्यादा बैंक अकाउंट खोलने के पश्चात अकाउंट को मैनेज नहीं कर पाते हैं तो इस वजह से कुछ लोगों को अपने अकाउंट को परमानेंटली बंद करना होता है तो इस पोस्ट में हम जुपिटर बैंक खाते को हमेशा के लिए कैसे बंद करते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में अपने जुपिटर बैंक खाते को बंद कर सकते हैं
Jupiter account closing charges | जुपिटर बैंक खाते को बंद करने पर चार्ज लगेगा क्या
दोस्तों कुछ लोगों के इस प्रकार से सवाल होते हैं कि जुपिटर बैंक खाते को बंद करने के लिए कोई चार्ज पे करना होता है क्या –
जुपिटर बैंक के अनुसार अगर आप जुपिटर बैंक खाते को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है लेकिन इसके लिए आप जुपिटर बैंक के ग्राहक सहायता से सीधी बात कर सकते हैं और पुष्टि कर सकते हैं जुपिटर बैंक खाते को बंद करने के लिए चार्ज वगैरा के लिए यह एक अच्छा विकल्प आपके लिए हो सकता है और इसके अलावा आप जुपिटर के लिए मेल कर सकते हैं contact@jupiter.money पर मेल करके इन से संपर्क कर सकते हैं
जुपिटर बैंक खाते को बंद करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें
- सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा जुपिटर बैंक खाते में आपका बकाया राशि है तो उसको निकालना होगा
- इसके अलावा अगर जुपिटर बैंक के खाते में आपका माइंस अमाउंट है तो उसको आपको भुगतान करना होगा
- अगर आपके जुपिटर बैंक खाते से कोई EMI चल रहा है LOAN चल रहा है तो उसको भुगतान करना होगा
FI MONEY BANK LOAN कैसे ले – इसे भी पढ़े
how to close jupiter bank account permanently: जुपिटर बैंक अकाउंट को परमानेंट बंद कैसे करें
- बैंक खाते को बंद करने के लिए सबसे पहले आप इनकी कस्टमर सपोर्ट सहायता से बात करें
- इसके लिए आप जुपिटर बैंक के ऑफिशियल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- या फिर जुपिटर के लिए आप ईमेल कर सकते हैं
- आपको जुपिटर बैंक में जाकर बैंक खाते को बंद करने का अनुरोध करें
- अनुरोध करते समय अपना मोबाइल नंबर या अपना ईमेल आईडी अवश्य दे
- आपके बैंक खाते को बंद होने के बाद में जुपिटर बैंक की तरफ से आपको एसएमएस या मेल भेजा जाएगा
- बैंक की तरफ से अनुरोध आने में कुछ दिन का समय लग सकता है आपके इंतजार करना होगा
- इसके बाद में आपको बैंक शाखा में जाकर भी पुष्टि करना होगा
- जब आपको पुष्टि हो जाती है कि आपका बैंक खाता बंद हो चुका है तो आप अपने मोबाइल फोन से जुपिटर के ऐप को हटा सकते हैं
- अगर आपको इस प्रक्रिया में कोई भी समस्या आती है तो आप बैंक अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और इसके अलावा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनके लिए मेल कर सकते हैं कस्टमर सपोर्ट से भी बात कर सकते हैं
- इस प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए आपका जुपिटर बैंक अकाउंट परमानेंट बंद कर दिया जाएगा
Jupiter Bank customer care
Jupiter Bank Customer Care call – +91 8655055086
Jupiter Bank email US – community@jupiter.money
Jupiter Bank Email US – contact@jupiter.money
Conclusion
तो दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद में आप जुपिटर बैंक खाते को बंद कर सकते हैं पूरा प्रोसेस हमने आपको बताया है जुपिटर बैंक खाते को बंद करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस पढ़ने के बाद में आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी अगर आपने इस पोस्ट को कंप्लीट पड़ा है तो आप आसानी से अपने जुपिटर बैंक खाते को बंद कर सकते हैं अगर आपको जुपिटर बैंक खाते को बंद करने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है तो हमने इनका कांटेक्ट नंबर और ईमेल दिया है आप उनसे संपर्क कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी जुपिटर बैंक की ब्रांच में जाकर जुपिटर बैंक अधिकारियों से भी बात कर सकते हैं
FAQ
1. जुपिटर बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं
हां बिल्कुल जुपिटर बैंक में आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं
2. जुपिटर बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया ऑनलाइन है
जुपिटर बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया ऑनलाइन है आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं
3. जुपिटर बैंक खाते को बंद करने के लिए चार्ज देना होता है
जुपिटर बैंक खाते को बंद करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है बिल्कुल फ्री में आप अपना खाता बंद कर सकते हैं
4. जुपिटर बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन बंद कर सकते हैं
जुपिटर बैंक खाते को आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको इनके कस्टमर केयर सपोर्ट से जानकारी लेनी होगी कस्टमर केयर अधिकारियों से बात करनी होगी
5. जुपिटर बैंक अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं
जुपिटर बैंक अकाउंट को आप परमानेंटली हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको बंद करने के लिए अनुरोध करना होगा बैंक शाखा में जाना होगा