जानिये पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन एप के बारे में Poonawalla Fincrop Personal Loan Apply | पूनावाला फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे लें? Poonawalla Fincrop Personal Loan Details In Hindi
Poonawalla Fincrop क्या है
पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग ग्रुप कंपनी है जो पहले Magma Fincrop के नाम से जानी जाती थी इसकी स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी तो फॉर्म इंडिविजुअल और बिजनेस को उनकी आवश्यकता के समय विभिन्न प्रकार की लोन प्रदान करने का काम करती है
महंगाई के दौर में कई बार पैसों की तंगी से जूझते हुए लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है लेकिन लोग व्यर्थ भी भाग दौड़ और कागजी झंझटों में नहीं पढ़ना चाहते हैं पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड लगभग 33 वर्षों से चली आ रही फाइनेंस कंपनी है जो व्यक्तिगत जरूरत के लिए पर्सनल लोन प्रदान करती है वह भी 30 लख रुपए तक और 16.49% के वार्षिक ब्याज दर पर समस्त प्रोसेस ऑनलाइन घर बैठे पुरी की जा सकती है और कम से कम दस्तावेजों के साथ शीघ्र अप्रूवल प्राप्त किया जा सकता है इस लेख में Poonawalla Fincrop personal loan app के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है अगर आप पूनावाला फिनकॉर्प के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको कई प्रकार के लोन दिए जाएंगे
जैसे-
1. Personal loan
2. professional Loan
3. Business Loan
4. Loan Aganit property
5. Home Loan
6. Per-owned Car Loan
7. MediCal Equipment loan
8. Auto Lease
इन सभी लोन के अलावा यह इंश्योरेंस की सर्विस भी प्रदान करती है वर्तमान में इसके 200 से अधिक शाखाएं और 5 लाख से अधिक कस्टमर हैं
Poonawalla Fincrop personal loan की विशेषताएं?
Poonawalla Fincrop personal loan app की विशेषताओं के बारे में जानना चाहते हैं नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं
1. पर्सनल लोन के बारे में
Poonawalla Fincrop आपकी विभिन्न जरूरत के लिए 30 लख रुपए तक का पर्सनल लोन एक बड़ी रकम रूप प्रदान करता है
Personal loan कस्टमर की प्रोफाइल के आधार पर और अन्य कारकों के आधार पर लोन दिया जाता है यह मल्टीप्ल पर्सनल लोन जिसे आप किसी भी पर्सनल लोन जरूरत के लिए ले सकते हैं इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे वह शादी या किसी अन्य खर्च मेडिकल शिक्षा अन्य किसी भी समस्या में आप पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं
2. Flexible Loan Repayment time
Poonawalla Fincrop से लिए गए लोन के भुगतान हेतु आपको 12 माह से अधिकतम 60 माह यानी 5 साल तक का टाइम दिया जाता है अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान अवधि चुनकर बिना किसी हड़बड़ी के आराम से दिए गए लोन को भुगतान किया जा सकता है इस तरह poonawalla Fincrop अपने कस्टमर को loan भुगतान करने के अच्छे अनुभव प्रदान करता है
3. आकर्षक ब्याज दर
किसी भी प्रकार की लोन को लेने के लिए ब्याज दर एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है जो लोन लेने के निर्णय को प्रभावित कर सकता है जो poonawalla Fincrop अपने कस्टमर को पर्सनल लोन पर 9.99% के से 16.49% पर वार्षिक आकर्षक और पैकेट फ्रेंडली ब्याज दर प्रदान करता है
4. न्यूनतम दस्तावेज
ढेर सारे दस्तावेज लोन की प्रक्रिया को कंप्लीट कर देते हैं poonawalla Fincrop personal loan के लिए कम से कम दस्तावेज की डिमांड करता है इस प्रकार आप ढेर सारे दस्तावेज कलेक्ट करने की झंझट से बच सकते हैं पूनावाला फिनकॉर्प पर आप जरूर के मुताबिक दिए जाने वाले डॉक्यूमेंट को ही अपलोड कर पाएंगे
5. Instant Loan Approval
पूनावाला फिनकॉर्प में पर्सनल लोन अप्रूवल होने में अधिक समय नहीं लगता समस्त प्रोसेस ऑनलाइन है और आसानी से लोन आवेदन सबमिट कर और अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड कर फास्ट अप्रूवल प्राप्त किया जा सकता है
6. अन्य चार्ज
पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए कोई सिक्योरिटी अमाउंट की डिमांड नहीं करता है नहीं कलेक्टरल सिक्योरिटी मांगता है बिना कोई सिक्योरिटी डिपाजिट की instant Loan approval यहां से ले सकते हैं
Hero Fincrop personal loan 👉 इसे भी देखें
Poonawalla Fincrop personal loan कितना मिलता है
Poonawalla Fincrop के द्वारा 30 लख रुपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है और अपनी हर प्रकार की जरूरत को पूरा किया जा सकता है यह मल्टीप्ल परपज लोन है जो आप मेडिकल बिल विवाह अन्य खर्च आदि के लिए ले सकते हैं
पूनावाला फिनकॉर्प पर मिनिमम ₹50000 से मैक्सिमम 30 लख रुपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है
Poonawalla Fincrop पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता और शर्तों को पूरा करना आवश्यक है अगर आप poonawalla Fincrop पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इसकी योग्यता को जानना जरूरी है जो नीचे स्टेप बाय स्टेप पढ़ सकते हैं
• सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
• पर्सनल लोन आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
• loan आवेदक को सरकारी या प्राइवेट अन्य किसी नौकरी में काम करते हुए होना चाहिए जो कि उसका कोई ना कोई इनकम सोर्स होना जरूरी है
• लोन आवेदक की कम से कम ₹20000 प्रति महीने सैलरी होनी चाहिए
• लोन आवेदक को वर्तमान में नौकरी में काम से कम दो माह की स्थिरता साथ नौकरी में काम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
• लोन आवेदक का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए
Ambit Finvest Loan Apply 👉 इसे भी देखें
Poonawalla Fincrop loan Documents
अगर आप पूनावाला फिनकॉर्प पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं लोन लेने की प्रक्रिया में आपको कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जो आपके द्वारा दी जा रही जानकारी को प्रमाणित करेंगे इसलिए लोन के लिए आवेदन भरने के पूर्व इन दस्तावेजों को अपने पास तैयार रखें
• आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
• पैन कार्ड
• पहचान प्रमाण पत्र
• एड्रेस का प्रमाण पत्र
• सैलरी स्लिप
• पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
• बैंक अकाउंट
ध्यान रखने योग की बात यह है कि इन डॉक्युमेंट के अलावा अन्य और भी डॉक्यूमेंट मांगी जा सकते हैं यहां पर कई प्रकार के लोन दिए जाते हैं वह आपके लोन प्रकार पर डिपेंड करेगा
Flipkart personal loan apply 👉 इसे भी देखें
अगर आप poonawalla Fincrop के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लोन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है आप अप्लाई कर सकते हैं
• सबसे पहले आप पूनावाला फिनकॉर्प उनकी वेबसाइट पर विजिट करेंगे और अप्लाई पर क्लिक करेंगे
• मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन करेंगे
• एप्लीकेशन में मांगी गई जानकारियां भरेंगे
• अपना केवाईसी और दस्तावेज अपलोड करेंगे जानकारी भरने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर देंगे
• आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी इनफॉरमेशन वेरिफिकेशन किया जाएगा
• वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पर्सनल लोन के लिए पात्र पाए जाने पर लोन अप्रूवल हो जाएगा लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
-: join watsapp :-
पूनावाला फिनकॉर्प
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पूनावाला फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है ना कि यहां पर कोई लोन देने का दावा किया गया है अगर आप पुणे वाला फिनकॉर्प के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं यह जरूरी नहीं इस आर्टिकल में सब चीज सही होगी poonawalla Fincrop अपनी जानकारी को समय के अनुसार अपडेट भी कर सकता है बाकी जानकारी आप poonawalla Fincrop पर्सनल app ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं
अगर आप पर्सनल लोन होम लोन बिजनेस लोन के रिलेटेड जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करें यहां पर आपको सभी प्रकार के लोन की अपडेट्स मिलती रहेगी
आवश्यक सूचना-: नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक से क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं सभी प्रकार के लोन अपडेट्स पाने के लिए
-: इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद :-