oto Finance Bike loan | बाइक या स्कूटी पर लोन कैसे लें ? Apply, Documents, और पात्रता क्या होगी
Contents
hide
टू व्हीलर लोन (oto Bike loan) कैसे ले – आज के टाइम में लगभग सभी व्यक्ति को एक बाइक या स्कूटी खरीदने की आवश्यकता होती है, चाहे वह cash payments बाइक खरीद सकता है या फिर EMI finance पर बाइक खरीद सकता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं अगर आप oto Finance Bike loan के माध्यम से ईएमआई पर यानी Loan पर बाइक लेना चाहते हैं इस आर्टिकल में कंप्लीट विवरण स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं
OTO Finance Loan कंपनी के माध्यम से अगर आप EMI मासिक किस्तों से बाइक लेना चाहते हैं कम से कम डाउन पेमेंट पर EMI यानी किस्तों पर बाइक आसानी से खरीद कर सकते हैं oto फाइनेंस पर आप कम ब्याज दर पर ईएमआई पर बाइक लोन ले सकते हैं
Latest और New Loan App के लिए
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉 Click here
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👉 Click here
Tvs Credit sathi बाइक लोन कैसे 👉 इसे भी देखें
टू व्हीलर लोन क्या है
टू व्हीलर लोन एक ऐसा लोन है जिसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक बाइक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल स्कूटी बाइक दो पहिए वाहन को किस्तों (EMI) पर खरीद सकते हैं यह लोन 25000 से लेकर ₹500000 तक मिल सकता है
OTO Finance Bike loan पर आप 90 से 95% लोन कर सकते हैं कम से कम डाउन पेमेंट पर लोन मिल जाएगा अगर आपकी बाइक का कीमत ₹100000 है तो कम से कम 85000 का लोन आपको दिया जाएगा बाकी 15,000 डाउन पेमेंट आपको देना होगा जितना भी लोन आप करना चाहेंगे आप उसकी मासिक EMI की किस्तों में भर सकते हैं
Kredito24 loan कैसे ले 👉 इसे भी देखें
oto bike loan कैसे ले
oto Finance पर बाइक लोन लेने के लिए आज के टाइम में सभी प्रक्रिया को आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं आपके पास में कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए बाइक लोन लेने के लिए आपकी पात्रता होनी चाहिए सिबिल स्कोर भी होना चाहिए तो आप आसानी से oto फाइनेंस पर ईएमआई पर बाइक खरीद सकते हैं
टू व्हीलर लोन (Bike loan) लेने के लिए दस्तावेज
oto bike loan आज के टाइम में टू व्हीलर लोन लेने के लिए वेबसाइट या एप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट है जो इस प्रकार देख सकते हैं
• पहचान प्रमाण पत्र ( पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
• एड्रेस प्रूफ ( वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पत्ते का प्रमाण पत्र, आदि)
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक द्वारा निर्धारित खाली चेक
• 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
• आयकर रिटर्न जैसे आमदनी के सबूत
• आवेदक के हस्ताक्षर
Note- कुछ बैंकों में बैंक स्टेटमेंट भी देना जरूरी नहीं होता है यह बैंकों के अपने नियमों पर निर्भर करता है जैसे आइसीआइसीआइ बैंक आवेदक का सिग्नेचर प्रूफ भी मांगता है
Flipkart पर्सनल लोन कैसे ले 👉 इसे भी देखें
oto Bike loan लोन लेने के लिए योग्यता
Oto loan Eligibility टू व्हीलर लोन के लिए मापदंड योग्यता इस प्रकार है
• आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
• क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए 700 से ज्यादा
• आवेदक सैलरी या सेल्फ एंप्लॉयमेंट खुद का बिजनेस होना चाहिए इनकम सोर्स कम से कम ₹15000 प्रति महीने होना चाहिए
• oto finance के द्वारा नौकरी पैसे या बिजनेसमैन के लिए ही EMI पर लोन दिया जाता है
• आपकी वार्षिक आय सालाना ₹300000 कम से कम होनी चाहिए
• आपके पास आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि
Note- कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां अपने terms & condition के हिसाब से लोन देने का काम करती है अगर आप उनके नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आप लोन के लिए योग्य नहीं होंगे
credit4Sure पर्सनल लोन 👉 इसे भी देखें
Latest और New Loan App के लिए
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े👉 Click here
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👉 Click here
oto Bike loan आवेदन करें
oto finance बाइक लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इनके ऑफिशल oto फाइनेंस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं
• सबसे पहले आप इनके एप्लीकेशन या वेबसाइट को ओपन करेंगे
• अपना बेसिक डिटेल डालेंगे जैसे नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पिन कोड लोकेशन सिटी एरिया और प्रोडक्ट डिटेल डालेंगे
• अपनी पर्सनल डिटेल डालना है जैसे आधार कार्ड डिटेल वोटर आईडी कार्ड डिटेल क्वालिफिकेशन आदि डिटेल को सबमिट करना है
• अपने मापदंडों के अनुसार लोन राशियों से भरने की समय सीमा को चुनिए अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि को अप्लाई करें
• लोन अप्रूवल होने के लिए धैर्य पूर्वक प्रतीक्षा करें और टोकन नंबर के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं स्टेटस को चेक कर सकते हैं
• लोन अप्रूवल होने से पहले आपके पास बैंक की तरफ से वेरिफिकेशन कॉल भी आ सकती है आपको अपनी सभी डिटेल सही भरना है और सही डिटेल बताना भी है आपको इंस्टेंट oto bike लोन मिल जाएगा
NoBroker NB insta Loan 👉 इसे भी देखें
टू व्हीलर लोन कितने दिनों के लिए मिलता है
टू व्हीलर लोन को आप काम से कम 12 महीने और अधिकतम 60 महीना में के लिए ले सकते हैं यह बैंकों के नियम पर निर्भर करता है जिसके लिए वार्षिक ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग हो सकती है
टू व्हीलर बाइक लोन या स्कूटी लोन लेने से पहले आपको अपनी योजना सही तरह से सेट कर लेनी है महिने की इनकम आपकी कितनी है और महीने में आपको EMI कितना देना है उस हिसाब से आप 1 month या 3 महीने या 6 महीने का EMI कर सकते हैं जिसमें ब्याज अलग-अलग हो सकता है
FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. 1 क्या वाहन के पूरे मूल्य के लिए लोन मिल सकता है
Ans. यह केवल ऋण देने वाली बैंक और फाइनेंस कंपनी पर निर्भर करता है आमतौर पर ऋण दाता को वहान की मूल्य के लगभग 80 से 90% तक ही लोन दिया जाता है बाकी पैसे आपको डाउन पेमेंट करनी होती है
Q. 2 अगर एक स्टूडेंट है और कोई इनकम प्रूफ नहीं है तो क्या उसे लोन मिल सकता है
Ans. हां अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको लोन मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए भुगतान की गारंटी के लिए आपके माता-पिता या कोई रिश्तेदार आदि की गारंटी होनी चाहिए लेकिन सभी फाइनेंस कंपनियां स्टूडेंट के लिए लोन नहीं देती
Q. 3 oto Bike लोन अप्रूवल होने में कितना समय लगता है
Ans. अगर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सब कंप्लीट है डॉक्यूमेंट आपके पास में अवेलेबल है आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको 5 मिनट में भी अप्रूवल मिल सकते हैं या फिर हो सकता है दो या तीन दिन का इंतजार भी करना पड़ सकता है
Conclusion
मैं यहां पर आपको बाइक लोन oto फाइनेंस बाइक लोन के बारे में जानकारी दी है आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर आपको oto फाइनेंस से बाइक लेना है तो आप इस तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं सभी जानकारी आपको बताई गई है हो सकता है जरूरी नहीं की कंपनियां सभी डिटेल्स को अपडेट भी कर सकती है यह कोई फिक्स नहीं होगा अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट कर सकते हैं
Thanks for reading