credit go loan app review: credit go loan app real or fake

दोस्तों अगर आप कम समय में बिना सिबिल स्कोर के ₹50000 तक का लोन लेना चाहते हैं तो  Credit Go Loan App आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है आज के समय में लोन लेने की प्रक्रिया को जितना आसान और सरल किया जा सकता है Credit Go Loan App ने उसे संभावित बना दिया है इस आर्टिकल में हम Credit Go Loan App के बारे में जानेंगे लोन लेने की प्रक्रिया क्या है क्या-क्या दस्तावेज देना है Credit Go Loan App से कितना लोन ले सकते हैं ब्याज और प्रोसेसिंग फीस कितना लगेगा Credit Go loan app real or fake  कंप्लीट रिव्यू इस आर्टिकल में करेंगे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हे

credit go loan app review

Credit Go App क्या है

Credit Go Loan App है जो तुरंत लोन प्रदान करता है इस Loan App को आप गूगल प्ले स्टोर पर भी देख सकते हैं अगर आपको कम सिबिल पर लोन चाहिए इमरजेंसी में छोटे लोन की जरूरत है आप Credit Go Loan App के माध्यम से एक छोटा लोन ले सकते हैं यहां पर आपको आधार कार्ड पैन कार्ड जैसे कुछ दस्तावेज देने होते हैं कम समय में आपको लोन मिल जाता है कई बार आपने देखा होगा कुछ लोगों का सिबिल स्कोर खराब हो जाता है लोन को टाइम पर रीपेमेंट नहीं करने की वजह से कहीं पर भी लोन नहीं मिलता है तो ऐसे लोगों के लिए Credit Go Loan App आसान और तुरंत लोन प्रदान करने का काम करता है

 

धनरशि लोन इसे भी पढ़े 

Credit Go App लोन लेने के फायदे

  • इमरजेंसी में जरूरत होने पर तुरंत लोन प्रदान करता है
  • कम सिबिल पर भी लोन मिल जाता है
  • कम दस्तावेज पर भी आप लोन ले सकते हैं सिर्फ केवाईसी डॉक्यूमेंट पर इनकम प्रूफ देने की कोई जरूरत नहीं होती है
  • Credit Go App से लोन लेने के लिए किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं होती
  • लोन भुगतान करने के आसन विकल्प मिल जाते हैं
  • लोन आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है आप अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

 

Credit Go App से लोन लेने पर ध्यान रखने योग्य बातें

  • क्रेडिट को इमरजेंसी में लोन तो प्रदान कर देता है लेकिन इंटरेस्ट ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस ज्यादा ले सकता है
  • लोन आवेदन करते समय ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस का अवश्य ध्यान रखें
  • लोन भुगतान करने की अवधि भी आपको कम मिल सकती है 7 Day / 15 Day
  • लोन आवेदन करते समय आपसे रेफरेंस नंबर मांगेगा आपकी फैमिली मेंबर्स आपके रिलेटिव और आपकी कांटेक्ट लिस्ट नम्बर
  • समय पर भुगतान न करने पर आपके कांटेक्ट लिस्ट और आपके रैफरेंस नंबर पर कॉल भी करेगा
  • अगर क्रेडिट गो ऐप से इमरजेंसी में लोन लेते हैं तो समय से पहले भुगतान अवश्य करें

 

इंस्टा नोवा लोन इसे भी पढ़े

Credit Go App से लोन कैसे ले

Credit Go App पर लोन अप्लाई करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं –

सबसे पहले आप क्रेडिट गो ऐप को डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन मिल जाएगा

क्रेडिट गो ऐप को डाउनलोड करने के बाद में मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना है

मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करने के बाद में आपको अपना बेसिक विवरण देना होगा जैसे – आपका नाम, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, आपका बेसिक जानकारी, आदि

इसके बाद में इनकम की जानकारी आपको देनी होगी जैसे- आपका सैलरी कितना है, सैलरी किस डेट को मिल रहा है, आप कंपनी में काम करते हैं, या खुद का कारोबार है

इसके बाद में आपको दस्तावेज अपलोड करना होगा आधार कार्ड, पैन कार्ड, और एक सेल्फी, आपको देना होगा

एक बैंक खाता आपको देना होगा जिस बैंक खाते में आप लोन का पैसा लेना चाहते हैं

लोन आवेदन को कंप्लीट करने के बाद में आपको लोन ऑफर के लिए इन्तजार करना होगा 10 से 15 मिनट

10 से 15 मिनट के बाद में आपको लोन ऑफर मिल जाएगा उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

 

Credit Go Loan App Real or Fake

दोस्तों क्रेडिट गो लोन एप एक नॉन आरबीआई रजिस्टर्ड ऐप है यह एप्लीकेशन सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है इस एप्लीकेशन पर आप इमरजेंसी के लिए लोन ले सकते हैं अगर आपको किसी भी समस्या के कारण पैसे की जरूरत है तुरंत पैसे के लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपको बिना इमरजेंसी के लोन लेना है तो किसी आरबीआई रजिस्टर्ड एनबीएफसी के द्वारा प्रदान लोन एप्लीकेशन को ही अप्लाई करें यह एप्लीकेशन सिर्फ 7 दिन या 15 दिन के लिए लोन देगा और इस एप्लीकेशन पर आपका डाटा भी सुरक्षित नहीं है

लेकिन अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत है तो आप आवेदन कर सकते हैं हम इस चीज के लिए आपको रेफर नहीं कर रहे हैं कि आप यह एप्लीकेशन अच्छा है हमने इस आर्टिकल में इस एप्लीकेशन के बारे में बताया है यह एप्लीकेशन आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है आप अपनी सूझबूझ पर ही लोन के लिए आवेदन करें

 

Conclusion

दोस्तों जैसा कि आपने इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में समझा है कि Credit Go Loan App से आप इमरजेंसी में एक छोटा लोन ले सकते हैं हालांकि यह एप्लीकेशन आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है अगर आपको किसी भी समस्या के कारण इमरजेंसी में पैसे की जरूरत है पड़ जाती है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं बाकी इसके अलावा किसी आरबीआई रजिस्टर्ड एप्लीकेशन पर ही लोन के लिए आवेदन करें अगर आप कोई अच्छे से लोन एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं आप यूट्यूब का भी सहारा ले सकते हैं यूट्यूब पर आपको सर्च करना है @Financialsupporttoday हमारा यूट्यूब चैनल है New Loan App की डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएगी कोई भी एप्लीकेशन की डिटेल को देखने के बाद में वीडियो में पूरा प्रोसेस प्रूफ के साथ में आपको मिलेगा और लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

 

 

Leave a Comment

YouTube20