Rupee Finance Loan Aap: VAISHALI SECURITIES LIMITED

Rupee Finance loan app: दोस्तों आज इस पोस्ट में Rupee Finance loan app के बारे में जानेंगे अगर आप Rupee finance loan app से लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है इस पोस्ट में Rupee finance loan app के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बात बताने वाले हैं जैसे कि यह एक भारतीय सरकार के नियम अनुसार आरबीआई से रजिस्टर्ड है या नहीं – क्या Rupee finance loan app रियल है या फेक है इस ऐप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा क्या क्या दस्तावेज लगेंगे यह सभी जानकारी इस पोस्ट में जान पाएंग इस पोस्ट इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में लोन के लिए आवेदन करें

Rupee Finance Loan App

Rupee finance loan app review

आज के डिजिटल तौर में लोन एप ने पैसे की जरूरत को आसान बना दिया है लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर कुछ फर्जी ऐप भी मार्केट में घुस आए हैं ऐसा ही एक नाम है Rupee finance loan app जो plsy story  पर अपने आप को एक भरोसेमंद और RBI- अधिकृत NBFC पार्टनरशिप वाले ऐप बताते हैं लेकिन क्या यह सचमुच इतना भरोसेमंद है जितना rupee finance loan App दावा करता है या फिर यह 7 दिन का फर्जी लोन एप है जो लोगों को ठगने के लिए तैयार किया गया है इसकी सच्चाई को परखते हैं

IMB Fund Loan इसे भी देखें

Rupee finance loan App का दावा

Rupee finance loan app अपने play store डिस्क्रिप्शन में कहता है कि यह आपके आजादी का रास्ता है यह दावा करता है कि य CASH for GOLD PRIVATE LIMITED और VAISHALi SECURITIES LIMITED जैसे RBI- अधिकृत NBFC  के साथ मिलकर काम करता है डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि rupee finance loan App 5,000 से 80,000 रुपए तक का लोन देता है जिसकी अवधि 3 से 12 महीने और ब्याज दर 0.05% प्रतिदिन(APR 0% से 18.25%) है साथ ही यह 30 मिनट में लोन अप्रूवल 24/7 सपोर्ट और नो हिडेन कॉस्ट जैसी बड़ी-बड़ी बातें करता है

Hope Fund Loan इसे भी देखें

उदाहरण के तौर पर Rupee Finance Loan App कहना है कि अगर आप ₹50,000 का लोन 4 महीने के लिए लेते हैं तो 0.05% प्रतिदिन ब्याज के हिसाब से आपको 3,000 रुपए ब्याज देना होगा और 53,000 रुपए चुकाने होंगे सुनने में सब कुछ बहुत अच्छा लगता है लेकिन सच उतना साफ नहीं जितना दिखाया जा रहा है

Rupee Finance Loan

Rupee Finance: फर्जी होने का संकेत

  • Rupee Finance Loan का लोन ट्रैप —Rupee finance loan app भले ही play store पर 3-12 महीने की लोन आवेदन का दावा करे लेकिन के यूजर्स की शिकायत और ऑनलाइन रिव्यूज से पता चलता है कि यह एक 15 दिन का शॉर्ट ट्रेन लोन एप है ऐसे ऐप अक्सर लोगों को कम समय में भारी ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के जाल में फसाते हैं अगर यह सच है तो इसका डिस्क्रिप्शन भ्रामक है जो अपने आप में एक बड़ा लाल झंडा है
  • NBFC का दवा सच है या झूठ -Rupee finance loan app अपने पार्टनर के तौर पर VAISHALI SECURITIES LIMITED (RBI  रजिस्टर्ड नंबर:01.00188) और CASH FOR GOLD PRIVATE LIMITED  का नाम देता है लेकिन जब हमने इसकी पड़ताल की तो कई सवाल उठेl VAISHALI SECURITIES LIMITED का नाम RBI की ऑफिशियल NBFC लिस्ट में मिलता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि Rupee finance loan app के साथ सचमुच जुड़ा है फर्जी लोन एप अक्सर असली NBFC के नाम का इस्तेमाल करते हैं ताकि लोग भरोसा कर लेl CASH FOR GOLD PRIVATE LIMITED के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिलती की यह लोन देने वाली NBFC है या नहीं बिना साफ सबूत के यह दावा संदिगत लगता है
  • संपर्क जानकारी की गड़बड़ –Rupee finance Loan App का ईमेल और फोन नंबर दिया गया है लेकिन “hr” ( ह्यूमन  रिसोर्स) वाला ईमेल कस्टमर सपोर्ट के लिए नहीं बल्कि कंपनी के अंदरुनी कम के लिए होता है साथ ही केइ यूजर्स ने बताया कि इस नंबर पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिलता या फिर गलत व्यवहार किया जाता है पता” WADHWA IIA-12. LAJPAT NAGAR SOUTH. New Delhi” भी एक सामान्य लोकेशन है जिसकी पुष्टि करना मुश्किल है अन्य रियलिस्टिक वादे”30 मिनट के लोन अप्रूवल “और” 0% से 18.25%APR” जैसे वादे हकीकत से परे है इतनी जल्दी नहीं हो सकता साथ ही 0.05% प्रतिदिन ब्याज सालाना 18% से ज्यादा होता है जो RBI के नियमों से बाहर है यह गणना भी अपने आप में संदेश पैदा करती है
  • यूजर रिव्यूज और शिकायत ऑनलाइन कुछ यूजर्स ने Rupee finance Loan App को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं इनमें हाई प्रोसेसिंग फीस डाटा चोरी और धमकी भरा कॉल्स की शिकायत शामिल है कई लोगों का कहना है कि लोन लेने के बाद 7 दिन में ही भारी पेंटालिटी और गलत ब्याज वसूलना गया है जो डिस्क्रिप्शन से मेल नहीं खाता

Rupee Finance Loan App RBI के नियम

RBI के मुताबिक कोई भी NBFC या लोन एप बिना सही क्रेडिट चेक और प्रदर्शित शर्तों के लोन नहीं दे सकता Rupee finance का दवा की य” मिनिमल पेपर वर्क “और” रैपिड अप्रूवल देता है, RBI के फेर प्रैक्टिस कोड के खिलाफ जाता है साथ ही अगर यह यूजर्स के कॉन्टेक्ट्स या फोटोस तक पहुंचता है (जैसा कि 7 Day एप्स करते हैं )तो यह डाटा प्राइवेसी नियमों का भी उल्लंघन है

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आपने इस पोस्ट में जाना है Rupee finance loan app-15 Days Loan app है यह एक भारतीय सरकार के नियमों का पालन नहीं करता है इस लोन एप पर फीस और चार्जस बहुत ज्यादा है  इस ऐप से सिर्फ इमरजेंसी में ही लोन के लिए आवेदन करें अन्यथा Rupee finance loan app अप्लाई ना करें इसके अलावा किसी RBI – NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड LOAN APP  से लोन ले

Note – यह वेबसाइट किसी भी प्रकार का लोन देने का और दिलाने का दावा नहीं करती है आप अपनी समझदारी से लोन के लिए आवेदन करें

 

Leave a Comment

YouTube20