Khatabook App se loan Kaise le | खाता बुक ऐप से बिजनेस लोन कैसे ले? खाता बुक ऐप से लोन लेने के फायदे

 Khatabook App se loan Kaise le | खाता बुक ऐप से लोन कैसे ले? खाता बुक ऐप से लोन लेने के फायदे

अगर आप किसी भी प्रकार का व्यवसाय करते हैं मध्य व्यवसाय छोटा बड़ा दुकान किराना स्टोर किसी भी प्रकार का कोई भी व्यवसाय करते हैं! आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए khatabook App से ₹300000 तक बिजनेस लोन ले सकते हैं! अगर आपका व्यवसाय छोटा है पैसे की वजह से आप अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं तो खाता बुक एप्लीकेशन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है! खाता बुक एप्लीकेशन के अंदर सबसे अच्छी बात यह है अगर आप यहां से बिजनेस लोन लेते हैं उस लोन को भुगतान करने के लिए छोटे से छोटे EMI में उसको रीपेमेंट कर सकते हैं प्रतिदिन EMI में रीपेमेंट कर सकते हैं
Khatabook App Se Loan kaise le


Khatabook App क्या है?

खाता बुक एक डिजिटल बही खाता है यहां पर आप अपने सभी प्रकार के व्यवसाय को दुकानदार हो या किसी भी प्रकार का बिजनेस करते हो आप अपने सभी प्रकार के व्यवसाय का लेनदेन हिसाब किताब अपने व्यवसाय को मैनेजमेंट रख सकते हैं लेकिन हाल ही में खाता बुक एप्लीकेशन ने अपने सभी दुकानदारों बिजनेसमैन के लिए ₹3 लाख तक का बिजनेस लोन देने का ऑफर लांच किया है अब आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए khatabook App se ₹300000 तक बिजनेस लोन ले सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है खाता बुक एप्लीकेशन पर जो भी लोन आपके लिए मिलेगा कम ब्याज पर मिलेगा और आप उसको कम से कम EMI यानी प्रतिदिन किस्तों में वापस कर सकते हैं

Khatabook से बिजनेस लोन के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं

👉 छोटे व्यवसाय
👉 दुकानदार
👉 सभी प्रकार के बिजनेसमैन
👉 बिजनेस 2 साल पुराना हो
👉 बिजनेस का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो

Khatabook App से बिजनेस लोन कितना ले सकते हैं

खाता बुक ऐप पर आप ₹10000 से ₹3 लाख तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं लेकिन यह राशि आपके दस्तावेज में आपका बिजनेस आपके व्यवसाय पर आधारित है आपकी प्रोफाइल के हिसाब से आपकी लोन एलिजिबिलिटी को चेक किया जाएगा मैक्सिमम ₹300000 तक का लोन यहां से ले सकते हैं
Trust pisa loanClick here 

Khatabook App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

खाताबुक ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे –

1. आधार कार्ड
2. पेन कार्ड
3. व्यवसाय प्रमाण (Business proof)
4. इनकम टैक्स रिटर्न दस्तावेज
5. बैंक खाता बैंक स्टेटमेंट
6. और अन्य प्रॉपर्टी दस्तावेज आदि






Khatabook App Loan Eligibility 


1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए

2. आपकी उम्र 21 साल से 55 साल के बीच में होनी चाहिए

3. आपका व्यवसाय रजिस्टर्ड होना चाहिए

4. आपके पास में व्यवसाय का बिजनेस प्रूफ होना चाहिए

5. खाता बुक एप्लीकेशन के लोन सर्विस एरिया में आपका पिन कोड सर्विस एरिया अवेलेबल होना चाहिए


Khatabook से लोन आवेदन कैसे करें

खाता बुक से लोन लेने के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आवेदन कर सकते हैं

• सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में खाता बुक एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेंगे

• खाताबुक ऐप को डाउनलोड करने के बाद में जैसे ओपन करेंगे तो my Money Store पर क्लिक करेंगे

• और इसके अलावा खाता बुक एप्लीकेशन में ऊपर डैशबोर्ड में आपको ₹300000 तक का बिजनेस लोन ऑप्शन दिखाई देगा

• आप लोन वाले Option पर क्लिक करेंगे तो लोन अप्लाई करने का फॉर्म आपके सामने ओपन होगा

• अगर खाता बुक एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट पहले से कंप्लीट है आपका प्रोफाइल कंप्लीट है तो आपका डिटेल ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा

• खाता बुक एप्लीकेशन पर आप अपनी प्रोफाइल बेसिक जानकारी देने के बाद में अपने बिजनेस की जानकारी देने के बाद में अपनी लोन एलिजिबिलिटी को चेक कर सकते हैं

• अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको ₹10000 से ₹300000 तक का लोन ऑफर मिल जाएगा

• लोन ऑफर मिलने के बाद में लोन अमाउंट और लोन टेन्योर को सेलेक्ट करेंगे कितना लोन और कितने दिन के लिए आप लेना चाहेंगे

• इसके बाद में आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करेंगे

• खाता बुक लोन अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेंगे और इसके अलावा खता बुक अधिकारी आपके स्टोर आपका बिजनेस आपकी व्यवसाय को वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं

• आपके व्यावसाय को वीडियो कॉल या फिर विजिट करके वेरीफाई किया जाएगा अगर आपका व्यवसाय रजिस्टर्ड है यानी आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं

• आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार आपको लोन अप्रूव कर दिया जाएगा

• लोन अप्रूवल मिलने के बाद में पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा

दोस्तों इस प्रकार से आप खाता बुक एप्लीकेशन पर बिजनेस लोन ले सकते हैं अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी बिजनेस है आपका बिजनेस रजिस्टर्ड है तो आप ₹300000 तक के लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं अगर आपका बिजनेस छोटा है आप पैसे की वजह से अपने बिजनेस को बढ़ा नहीं पा रहे आप अपने बिजनेस को grow करना चाहते हैं तो खाता बुक एप्लीकेशन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है खाता बुक एप्लीकेशन पर आप अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
Note- हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को खाता बुक एप्लीकेशन बाद में कभी भी अपडेट कर सकता है

यह वेबसाइट आपको किसी भी प्रकार का लोन देने का या दिलवाने का दवा नहीं करती है यहां पर सिर्फ आप लोन की सही इनफॉरमेशन जान सकते हैं

इसी प्रकार की लोन पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ में जुड़ सकते हैं आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं हमारे साथ में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप आइकॉन टेलीग्राम आइकन पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप में जुड़ सकते हैं

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद







Leave a Comment

YouTube20